आपको लगा होगा राजीव बहुत कम पैसा में काम कर रहा है | लेकिन ऐसा कुछ
नही है ! काम पर जाने से पहले राजीव ने अपने पिता से बात किया , पिता ने
अच्छा सिख दिया ...बोले है ! मेडिकल में
रहने से दौ दवाई का नाम याद हो जाएगी, सुई देने भी सिख जाओगे | भविष्य में अगर
मेडिकल वाला काम छुट भी जाए...लेकिन हाथ का कला सब दिन रहेगा | पांच बरस पहले
बिल्टा का मुंह से लेर (लार )गिरता था ,कपडा पहनने का होश नही था |आज एक सुई किसी
देता है तो 60 रुपया ले लेता है |
मिला –जुला कर
मेडिकल लाइन सही लगा | आदमी पांच हजार महिना देकर भी इतना दवाई-दारू के विषय में नही जान पायेगा
|यहाँ तो गुप्ता जी उल्टा ही पैसा मुझे ही देंगे |
पहला दिन है काम का....! कोई भारी काम नही
लगा सिर्फ दवाई गौदाम , सोनू (पुराना स्टाफ ) के साथ गया , और बाकी समय मेडिकल में
बैठ कर रहना था |फिर भी राजीव ने कोशिश
किया एक –दो लोगो की पर्ची पड़ कर दवाई देने का.., लेकिन नही हो पाया ...क्योकि
पर्ची पढ नही पाया ,डाक्टरी भाषा में लिखा था |
समय के साथ धीरे-धीरे राजीव कों बहुत सारी दवाई का ज्ञान हो गया |सुई देने
भी सिख गया | अब सिर्फ पर्ची पर डॉक्टर क नाम पढ कर रोगी कों सारी दवाई दे देता है
|
हप्ता –दो सप्ताह में घर आकर अगल-बगल के लोगो कों इलाज कर कुछ पैसा भी कमा
लेता है |
राजीव का काम बढ़ गया है |गौदाम से
दवाई खुद से लानी होती है |
गुप्ता से अच्छा हेल-मेल हो गया है
|
गुप्ता जी पत्नी बहुत
अच्छी है , राजीव घर में रहता है तो छोटी मोटी काम भी करवा लेती ..जैसे टीवी की
सिग्नल मिला देता ,दुकान से पनीर ला देता ..........|
संस्कारी राजीव
...! बहुत अच्छा लड़का है | एक सुपाड़ी तक मुह में नही लेता है | पांच- छह महिना से
नजर से देख रही हूँ | पढा लिखा ठीक ही है
, अच्छा खानदान से भी है |
आज के समय में लड़का का
सम्पति देख कर शादी करने से बेटी सुखी नही रह सकती है | लड़का का संस्कार और लड़के
की पैसा कमाने के लिए हाथ में अच्छी कला
या नौकरी होनी चाहिए |
सूर्यनारायण ने अपनी
बेटी की शादी जमींदारी देख कर किया था |लेकिन उनकी बेटी ससुराल में कम रहती है ,
नैय्हर में उनको पिता कों अपने घर में
रखनी मज़बूरी हो गई है | ऐसी एक कहानी नही है ,शहर और गांव की ऐसी बहुत सारी वास्तविक
किस्से-कहानिया है |वैसे समय-समय पर राहुल राज रेणु अपनी आने वाली किताबों ,Blogs, Facebook माध्यम चित्रित करते रहेंगे |
आप राजीव के घर गये हुए हो | अर्पणा के लिए
रिश्ता ठीक होगी......?
part-1 link
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/01/uljhan-rahul-raj-renu.html
part -3 link
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/02/3-uljhan-part-3-rahul-raj-renu.html
Comments
Post a Comment