part-2 link https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/02/uljhan-part-2-rahul-raj-renu.html
मैं उनके घर पर बहुत कम समय के लिए रुका |बहुत कम समय में उनके घर की
बहुत सारी बाते मालुम हो गई ,कुछ उनके पिता ने भी बताया | परिवार अच्छा है
..,किन्तु अब पहले जैसी अमीरी रही नही | राजीव की तरह सादा बोल रखने वाले उनके पिता
भी है ,और माँ के संस्कार कों ही राजीव ने अपने जीवन में घोला है |......राजीव
अच्छा लड़का है |
दोनों पति-पत्नी की लम्बी बातों और राजीव की
सादगी कों देख कर अपर्णा की छोटी बहन अनु कों राजीव बहुत अच्छा लगा | गुप्ता जी ने
अपने सगे-सबंधियों से भी इस विषय में बात कियें |
राजीव भले ही कम पैसा वाला
है किन्तु उनकी मेहनत और सिखने की चाहत उनको काफी आगे लेकर जा रही है |अपने घर की
हालात कों भी ठीक कर दिया है | मेडिकल में काम करने के अलावा तीन-चार नर्शिंग होम
में रोगियों कों सुई देने जाता है | अपने अनुभव से काफी गंभीर रोगियों का इलाज भी
कर देता है |
गुप्ता जी ने अनु के द्वरा अर्पणा से राजीव
के लिए राय लिया | अर्पणा शहर की लड़की है किन्तु गांव के साधारण लोग बहुत पसंद है |
गुप्ता जी ने राजीव कों
बिना बताये उनके घर पर कुछ रिश्तेदारों कों लेकर उनके घर गए | गप्ता जी ने उनके पिता के सामने काफी तारीफ
किया | बहुत सारी बातें हुई |
गुप्ता जी के जीजा
जी ने उनके पिता जी कों अपने आने की उदेश्य कों बताया | राजीव के पिता कों यह
रिश्ता करना ,गुप्ता जी का ऐहशान लेना जैसा लग रहा था |क्योकि गुप्ता जी पैसे के
मामले में उनसे काफी अमीर थे उसपर भी राजीव उनके दवाई दुकान में काम करता है |
गुप्ता जी ने राजीव की
माँ से बात किया उनको बताया वो अमीरी और
गरीबी नही देखते है और आपका राजीव जैसा बेटा कों देख कर कोई भी अच्छा सोच वाला व्यक्ति
अपने बेटी कों आपके घर कन्यादान करना चाहेगा | आप अगर चाहो तो मेरी बेटी कों देख उनकी सुन्दरता और संस्कार का पता
लगा लें |
बात लम्बी हुई | कुछ दिनों
बाद अर्पणा कों राजीव के माता-पिता न दोनों ने मिलकर देखा |एकदम परी है ,इतनी
सुन्दर अच्छी बहु होंगी ...!
आखिर में राजीव के पिता मान ही गए | पंडित जी कों बुलाया गया राशी कों मिलाई गई गौत्र
देखी गई |सब ठीक है | एक अच्छी मोहर्रत्त देख कर दोनों शादी हुई |
परिवार के हर सदस्य इस
सम्बन्ध से खुश हुए |
“मित्र ! अभी उलझन शुरू नही हुई ,अभी सिर्फ शादी हुई है | अगली कड़ी में उलझन कों जोड़ऊँगा | आपको लग रहा
होगा मैं सास –बहु या पति-पत्नी की लड़ाई कों लिखूंगा किन्तु ऐसा नहीं है |मैं वह
लिखूंगा जो ................................................. है | “
धन्यवाद ..!! आपका राहुल .....+91-7544847453
Comments
Post a Comment