link -page 1-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage.html
page 2-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-2.html
page 3-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-3.html
page 4-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-4.html
और एक लाल बलोरो गाड़ी भाडा पर बहुत मुश्किल से मिली जिसपर दूल्हा
,दूल्हा छोटा भाई,घर का कोई एक अभिभावक ,और सुगीया (चचेरी बहन का पति ) का पति कों
लड़का के साथ में जरुरु बैठना होगा क्योकि वह लोकनिया बना
है ,सब बिध में साथ रहना होगा |
लड़का का चचेरा भाई अमित रूस (रूठ ) गया है , बोल रहा है नही जाऊंगा |
सुनने में आया की उसको ट्रैक्टर पर बैठने बोल दिया | ..एक पैसा का समझदारी
नही है अमित कों ! उनकों इस लिए बैठने बोला गया क्योंकि अन्य लोगो कों बाराती जाने
में हिम्मत होगी..दूर-दुराया हुआ महसुस नही होगी | लड़का अपने से उतर कर गया
समझाया-बुझाया तब बाराती में जाने कों तैयार हुआ |
लड़का ..सब दिन बोलता फिरता था जब भी मेरी शादी होगी ...उसवक्त ना तो अधिक
गरमी होगी ,ना अधिक ठंडा ..और बारिश बिलकुल भी नही होगी |...और भाग तो देखिये इनका
..वैसा ही हुआ ..फागुन में ही इसकी शादी तय हुई फागुन में शादी भी |
टेटन ठाकुर और लक्ष्मण साह दोनों ट्रैक्टर की डाला में एक कोने में बैठा
हुआ है ..यही सब बात बुद-बुदा रहे है |
लक्ष्मण साह और छेदी साह दोनों में बाप-परदादा से ही लड़ाई झगड़ा चलता आ रहा
है |दोनों पड़ोसी है ..आज तक इनदोनो के जमीन का हिस्सा-बखड़ा का फैसला पंचैयती में
नही हो पाई है | इसमें दोख (दोष) पूरा अमिन (जमीन की नपाई करने वाला ) छेदी का अमिन लक्ष्मण के आँगन तक जमीन निकाल दिया
|और लक्ष्मण का अमिन बोलता है किसी का जमीन कही नही निकला सब ठीक है |
लक्ष्मण साह का भीतरिया
झगड़ा अभी तक चल रही सिर्फ ऊपर मन से आया है | सही बात है कभी उनके घर किसी का शादी
होगी तो छेदी साह के घर से कोई नही आता | इस लिए फरज (फर्ज )निभाना पड़ता है |
गुमसुम तरीके से सब आदमी जा
रहा है ...|
छेदी बात करता है ना ...?
हा ...! बहुत दिन से बोला
चाली बंद ही थी ..| मंडप के एक दिन पहले छेदी की पत्नी आई हुई थी बहुत जिद कर के
मेरी पत्नी कों ले गई थी गीत गाने से |शादी तक आना जाना होगा उसके बात नही |
आप बताइए फाइनल करने में आप
गए हुए थे ..लड़की कैसी है ?
बढ़िया है ...बिना बाप की बच्ची है पिता 2008 की बाढ़ में बह गया था |
कष्ट से जिन्दगी जी हुई है लड़की हुई है | सारा बिधि-व्यवस्था बिधवा बेचारी अपने से
की हुई है |
सुने तिल्लक बहुत दी है |
हाँ ..! लड़की के ननिहार में जमीन थी उसी कों
बेच कर तिल्लक (दहेज़ ) दी है |
“ट्रैक्टर कभी बाई –कभी दाई ओर झुक रही है ..लोगो में थोड़ा डर भी लगी हुई है | “
छेदी के
जल्दबाजी की वजह से इतनी जल्दी शादी हो
रही है | लोभ लग गई इन्हें तो पूरा घर में एक ही लड़की |सोचा था ननहिर का सब
जमीन हाथ (कब्ज़ा )लग जाएगी |लेकिन अफ़सोस ..!उसी कों बेच कर तिल्लक दिये लड़की वाले |
“बरसात समाप्त होने के बाद कच्ची सड़कों पर एक समस्या सब दिन लगी हुई ही रहती है पानी
सूखने के बाद सडको पर छोटी –छोटी गढ्ढे निकल आती है | दुर्घटना की आशंका बनी रहती
है |”
आगे बड़ी-बड़ी गड्डा है सब ट्रेलर (डाला ) से उतर जाईये ...वजन गाड़ी जाने में
दिक्कत होगी है |आगे पुलवा (छोटी पुल ) है आप सब वही रुकियेगा |
दूल्हा वाला गाड़ी कहाँ है ..?दूल्हा वाली आगे
निकल गई है | और बैंड – बाजा वाला का अपना गाड़ी है वो पीछे में है ..एक आदमी इसी
जगह रुक जाइये उनके साथ ही आइयेगा |
थोड़ी दुरी
पर अब लड़की वालों के घर है ...|
यही गावं है ...? नही | इसके बाद
है ..दूसरी गांव | मुझे लगा तुम लोग पहुच
गए होगे |नहीं बलेरो वाला कों अंदाजा था इस लिए यही रुक गया |सब साथ में ही
जायेंगे |
एक
आदमी लड़की वाले कों खबर दे दो की हम लोग पहुँच रहे है | तब तक बैंड-बाजा वाला भी
पहुँच जायेगा | तब तक सब गाड़ी धीरे धीरे जाएगी |
रोशनी से लग रही है ..वही गाड़ी है |
link -page 1-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage.html
page 2-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-2.html
page 3-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-3.html
page 4-
https://rahulrajrenu.blogspot.com/2019/05/shadi-rahul-raj-renu-marriage-page-4.html
Hay, have you ever read VERJAARSDAG WENS. In English language we call it birthday Wishes. I hope this will help you.
ReplyDeleteNice Post,
ReplyDeleteMarriage Registration in India, any ceremonial Hindu Marriage, Arya Samaj Mandir Marriage, Muslim Marriage, Christian Marriage in India would now have to be registered by people of all religions and by the Supreme Court in all states.
Thank You
Thank you so much for sharing the informative post, I appreciate your work. Go so many useful and informative links. Loved your writings also.
ReplyDeleteBest Makeup Artist Dwarka
bridal makeup
Nail Art Course
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteCourt Marriage in Ghaziabad, Marriage Registration in Ghaziabad, Marriage Certificate in Ghaziabad, Same day Court Marriage in Ghaziabad
ReplyDelete